Business Idea: बिजनेस के लिए क्या परेशान होना आज हम ऐसे बिजनेस के बारे में आपके लिए जानकारी लाए है. जिससे आपको शत प्रतिशत मुनाफा होगा। विशेषकर किसानो के लिए यह बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है. हम बताने जा रहे है ईसबगोल की खेती के बारे में, जिसे साइक्रोस्पोरम के नाम से भी जाना जाता है यह झाड़ी की तरह दिखने वाला पौधा है. अत्यधिक जल सोखने की क्षमता इसकी होती है. जिससे कम पानी में इसकी खेती की जा सकती है. तो आइये जानते है विस्तार से
यह भी पढ़िए :- PPF Scheme: एक बार में ही अमीर बना देगी ये PPF स्कीम, बस 250 रूपये की बचत और ₹24 लाख का तगड़ा रिटर्न
ईसबगोल से फायदे
कब्ज, पाचन संबंधी विकार और आंतों के संक्रमण जैसी समस्याओ के लिए यह कारीगर माना जाता है. यह फाइबर से भरपूर पेट को साफ रखने और बढ़िया हेल्थ बनाने में सहायक होता है. ईसबगोल का उपयोग कई स्वास्थ्य समस्याओं के लिए औषधियों में भी किया जाता है।
अन्य फायदे
ईसबगोल औषधीय गुणों के साथ-साथ इसका उपयोग पशुओं के चारे लिए अच्छा बिजनेस स्रोत है। जिससे पशुओ का भी हर्बल चारा प्राप्त होगा और बिजनेस से आय भी बढ़ेगी।
लागत और कमाई
ईसबगोल की खेती के लिए खर्च की अगर हम बात करे तो 10,800 रुपये प्रति हेक्टेयर आता है. यदि किसान सही विधि और प्रक्रिया का उपयोग करें, तो वे मार्केट दे 1,76,600 रुपये प्रति हेक्टेयर की कमाई कर सकते हैं। इसके हिसाब से देखा जाए तो तगड़ी कमाई का बढ़िया विकल्प है.
यहाँ होती है ईसबगोल की खेती
गुजरात, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में ईसबगोल की खेती की जाती है। मध्य प्रदेश के नीमच, रतलाम, मंदसौर, उज्जैन और शाजापुर में बहुतायत में होती है.
यह भी पढ़िए :- DA Hike MP: मध्यप्रदेश में बढ़ेगा शासकीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता ?
ईसबगोल की किस्म और प्रक्रिया
भारत में ईसबगोल की लगभग तीन प्रमुख किस्में बोई जाती है जिसमे 90 से 115 दिनों में तैयार होने वाली हरियाणा-2 किसम है. 12,500 रुपये प्रति क्विंटल इसकी मार्केट में डिमांड है. एक हेक्टेयर में लगभग इसका 15 क्विंटल उत्पादन होता है. जिससे इसकी खेती से लगभग 2 लाख की कमाई की जा सकती है.
ईसबगोल की बुआई अक्टूबर से नवंबर के बीच की जाती है. जिसमे बुआई के समय तारों के बीच की दूरी 25 से 30 सेंटीमीटर रखनी चाहिए और बीज में 3 ग्राम थाईरम प्रति किलोग्राम मिलाना चाहिए इन सब तरीको से आप ईसबगोल की खेती से तगड़ा मुनाफा कमा सकते है.