PPF Scheme: एक बार में ही अमीर बना देगी ये PPF स्कीम, बस 250 रूपये की बचत और ₹24 लाख का तगड़ा रिटर्न

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

PPF Scheme: यदि आप सुरक्षित इन्वेस्टमेंट और गारंटी के साथ रिटर्न की स्कीम खोज रहे हैं, तो आपके लिए हम कुछ खास जानकारी लेकर आये है. जिसमे आपको बढ़िया लाभ का विकल्प मिल सकता है. आपकी कमाई और खर्च के लक्ष्य के हिसाब से आप निवेश तय कर सकते है। तो पोस्ट ऑफिस आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। यहां विभिन्न योजनाएं उपलब्ध हैं, आइये जानते है विस्तार से

यह भी पढ़िए :- LIC Scheme: फ्री बिमा और साथ ही मिलेगा 40 लाख का फंड, बस कर ले 194 रूपये की बचत

लम्बे समय के निवेशकों के लिए पोस्ट ऑफिस की एक खास योजना है PPF (पब्लिक प्रोविडेंट फंड )यह योजना बैंकों में भी उपलब्ध है, लेकिन पोस्ट ऑफिस में इसका कुछ खास फायदा देखने को मिल सकता है. PPF पर हॉल ही में 7.1% का इंट्रेस्ट रेट मिलता है,

न्यूनतम निवेश

इस योजना में एक वर्ष में न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये का इन्वेस्ट किया जा सकता है। आपकी सालाना आवक के हिसाब से आप आपकी बचत राशि तय कर सकते है. इससे आप पर ज्यादा बोझ भी नहीं होगा और फंड भी अच्छा मिलेगा।

कैसे होगी टैक्स की बचत

PPF ईईई श्रेणी में आती है, यह टैक्स बचत के लिहाज से बेहद लाभदायक है। इसमें निवेश, ब्याज, और मैच्योरिटी की राशि सभी टैक्स से मुक्त होती हैं। सालाना जमा होने वाली राशि पर पर कोई टैक्स नहीं लगता, और मैच्योरिटी के समय मिलने वाली पूरी राशि भी टैक्स से मुक्त होती है।

दैनिक 250 की बचत पर 24 लाख का फंड

आपको प्रतिदिन सिर्फ 250 रुपये की बचत करना पड़ेगा। हर महीने 7500 रुपये का निवेश करते हैं, तो इस हिसाब से, आप PPF में सालाना 90,000 रुपये का की बचत करेंगे।

यह भी पढ़िए :- DA Hike MP: मध्यप्रदेश में बढ़ेगा शासकीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता ?

15 वर्ष की योजना

इस योजना की समय सीमा 15 वर्ष है तो 15 साल में आपका कुल निवेश 13,50,000 रुपये होगा। साथ ही, 7.1% इंट्रेस्ट रेट से आपको लगभग 10,90,926 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे। इस प्रकार, 15 वर्ष के अंत में आपकी कुल राशि 24,40,926 रुपये हो जाएगी जो बहुत अच्छा गारंटीड रिटर्न है.

धरती का एकमात्र भरोसेमंद फल जो ढलती उम्र में भी भरेगा नई जवानी का जोश, लौटा देगा बदन की खूबसूरती, जान ले नाम