Creta की परखच्चे उड़ा देगी न्यू Skoda Kylak कार, ब्यूटीफुल डिज़ाइन और धांसू फीचर्स के साथ देखे कीमत

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Creta की परखच्चे उड़ा देगी न्यू Skoda Kylak कार, ब्यूटीफुल डिज़ाइन और धांसू फीचर्स के साथ देखे कीमत, Skoda India अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Kylak का लगातार परीक्षण कर रही है। यह गाड़ी भारतीय बाजार में 6 नवंबर को मुंबई में आयोजित एक इवेंट में ग्लोबल स्तर पर लॉन्च की जाएगी। हाल ही में इसका बेस-स्पेक परीक्षण के दौरान देखा गया है, जिसमें इसकी स्टाइलिंग और फीचर्स से जुड़ी जानकारी सामने आई है। जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय बाजार में Kylak का मुकाबला Tata Nexon, Hyundai Venue, Maruti Brezza, Mahindra XUV 3OO और Kia Sonet जैसे मॉडलों से होगा। संभावना जताई जा रही है कि यह Skoda की सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी भी होगी।

Also Read – 25499 रूपये में मिल रहा मुड़ने वाला रापचिक स्मार्टफोन, Amazon पर मिल रही बम्पर छूट, देखे कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Skoda Kylak: डिज़ाइन और एक्सटेरियर के बारे में

अगर हम बात करे इस धांसू कार की शानदार डिज़ाइन और एक्सटेरियर की तो Skoda Kylak के बेस वेरिएंट में सामने की तरफ बड़ा बंपर और नई ग्रिल दी जाएगी। हेडलैम्प्स में हैलोजन लाइट्स के साथ DRLs के होने की उम्मीद है। साइड प्रोफाइल में 16-इंच के स्टील रिम्स वाले पहिए देखने को मिलेंगे। इसके अलावा, इसके फ्रंट व्हील्स में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील्स में ड्रम ब्रेक होंगे। बेस वेरिएंट में रियर वाइपर और डीफॉगर का अभाव रहेगा।

Skoda Kylak: इंटीरियर फीचर्स के बारे में

अगर हम बात करे इस धांसू कार के इंटीरियर की तो Kylak के एंट्री-लेवल वेरिएंट में फैब्रिक सीट्स, मैन्युअल हैंडब्रेक, सेंट्रल कंसोल में कप होल्डर, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट पैनल और मैन्युअल IRVM की सुविधा मिलेगी। हालांकि, इस वेरिएंट में इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं होगा, लेकिन ग्राहक चाहें तो इसे बाद में इंस्टॉल करवा सकते हैं।

Skoda Kylak: इंजन और कीमत के बारे में

अगर हम बात करे इस धांसू कार के इंजन और कीमत की तो मेकेनिकल तौर पर, Kylak में Kushaq का 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 6-स्पीड मैन्युअल और टॉर्क कन्वर्टर यूनिट से लैस होगा। खास बात यह है कि बेस वेरिएंट में केवल मैन्युअल गियरबॉक्स की ही उम्मीद है। माना जा रहा है कि इसका शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 9 लाख रुपये हो सकती है। अगर यह इसी कीमत पर आती है, तो यह कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कई मॉडलों को कड़ी टक्कर देगी।