शहरों में घर बनाना या जमीन खरीदना हर आम नागरिक के बस की बात नहीं होती, ऐसे में शहरों में ज्यादातर लोग किराए के मकान में रहते है, पर महंगाई के दौर में किराए की राशि भी बहुत बढ़ गयी है, ऐसे में मेहनत मजदूरी करने वाले नागरिको को किराया देकर जीवन काटना मुश्किल हो जाता है, इस समस्या का समाधान करने के लिए सरकार ने नयी योजना की शुरुआत की जिसमे गरीब मजदुरो को किफायती दामों में आवास किराये पर प्रदान किये जाते है.
यह भी पढ़िए :- Nagar Panchayat Bharti 2024: 10वीं पास के लिए नगर पंचायत में निकली बमबाट भर्ती, बिना परीक्षा के डायरेक्ट भर्ती देखे कैसे
इस योजना का मुख्य उद्देश्य है की झुग्गी झोपड़ियों में कमी आएगी और लोगो को सम्मानजनक रहने के लिए जगह भी मिल जायेगी और रहने की स्थति में सुधार भी आएगा। साथ ही साथ सरकार इसमें घर खरीदने और बनाने के लिए ऋण भी उपलब्ध कराती है.जिससे गरीब स्वयं का घर बना सके,
इस योजना में खाली सरकारी आवासों को सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के माध्यम से या सार्वजनिक एजेंसियों द्वारा एआरएचसी में बदलकर घर तैयार किये जाते है, और इसका संचालन भी पीपीपी के जरिये ही होता है.
यह भी पढ़िए :- बड़ा ऐलान, देसी गाय पालन और पक्का शेड बनाने के लिए ₹41000 की सब्सिड़ी देगी सरकार
इसमें मुख्या रूप से सिंगल या डबल बेडरूम,4 या 6 बेड का शयनकक्ष,और अन्य सुविधाएं दी जाती है. इस योजना के माध्यम से शहरी प्रवासी, गरीब मजदुर वर्ग किफायती किराया देकर अपना जीवन यापन कर सकता है.