मध्यप्रदेश में मुफ्त गेहूं-चावल की मात्रा में हुआ बदलाव, इन जिलों में बढ़ी गेहूं की मात्रा

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

राशनकार्ड धारको के लिए महत्वपूर्ण खबर है, हर माह में मिलने वाले राशन की मात्रा में बदलाव होने जा रहे है,खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने इस सम्बन्ध में जानकारी दी है, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनांतर्गत लाभार्थी हितग्राहियों को अक्टूबर महीने में दिए जाने वाले राशन गेहूं और चावल की मात्रा में बदलाव किये है, जिसमे अलग-अलग जिलों में चावल और गेहूं की मात्रा में चेंजेस है.

यह भी पढ़िए :- मक्के और गन्ने के जूस से चलेगी कार, सरकार का बड़ा कदम, किसानो की तो अब मौज

किस जिले में कितना मिलेगा राशन

खाद्य मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक इस महीने

भोपाल, सागर, उज्जैन, विदिशा, इंदौर झाबुआ, सहित 26 जिलों में – 24 कि.ग्रा. गेहूं और 11 कि.ग्रा. चावल

16 जिलों में- 21 कि.ग्रा. गेहूं और 14 कि.ग्रा. चावल

5 जिलों में 20 कि.ग्रा. गेहूं और 15 कि.ग्रा चावल

3 जिलों में 15 कि.ग्रा. गेहूं और 20 कि.ग्रा. चावल

4 जिलों में 14 कि.ग्रा. गेहूं और 21 कि.ग्रा. चावल

1 जिले श्योपुर में 22 कि.ग्रा. गेहूं और 13 किलों चावल पात्र हितग्राहियों को प्रदान किया जायेगा।

प्राथमिक परिवार को प्रति सदस्य गेहूं चावल की मात्रा में परिवर्तन

खाद्य मंत्री श्री राजपूत द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक प्राथमिक परिवार को प्रति सदस्य के हिसाब से

7 जिलों में 4 कि.ग्रा. गेहूं और 1 कि.ग्रा. चावल

40 जिलों में 3 कि.ग्रा. गेहूं और 2 कि.ग्रा. चावल

8 जिलों में 2 कि.ग्रा. गेहूं और 3 कि.ग्रा. चावल

राजधानी में मिलेग 24 किलो गेहूं और 11 किलो चावल

जिला आपूर्ति नियंत्रक भोपाल मीना मालाकार से संसोधन उपरांत मिली जानकारी के मुताबिक

अंत्योदय हितग्राही को प्रति परिवार 24 कि.ग्रा. गेहूं और 11 कि.ग्रा. चावल

प्राथमिकता वाले परिवार को प्रति सदस्य 4 कि.ग्रा. गेहूं और 1 कि.ग्रा. चावल प्रदान किया जायेगा।

यह भी पढ़िए :- सरकार की इस योजना में मिलेंगे हर महीने ₹3000 और बड़े 10 लाभ, नहीं किया तो जल्दी करे आवेदन PM Jan Dhan yojna

कैसे पता करें,आपके जिले में कितना गेहूं-चावल

मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिला आपूर्ति नियंत्रण सभी प्रकार के समाचार संसाधनों के माध्यम से लोगों को इसके बारे में सुचना प्रेषित करेंगे। यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो कृपया आपके संपर्क में भाजपा का जो भी कार्यकर्ता या किसी स्थानीय पत्रकार से पूछें। यदि किसी से संपर्क नहीं है तो जिला आपूर्ति नियंत्रण के कार्यालय से पता करें। उचित मूल्य की दुकान वाला अपने लाभ के लिए आपको गलत जानकारी भी दे सकता है। कृपया उसके द्वारा दी जाने वाली जानकारी को सत्यापित करें।