Poultry Farming: किसानो के लिए खेती भगवान होती है,और खेती के भरोसे ही किसान का जीवन-यापन चलता है.लेकिन अभी के समय में बदलता मौसम किसानो की चिंता का कारन बन रहा है. क्योकि बहुत से किसानो की फसल अतिवृष्टि से बर्बाद हो गयी. लेकिन अब चिंता करने की कोई बात नहीं है,क्योंकि फसलों की खेती के साथ किसान अब साइड बिजनेस भी कर पायेगा,और इसमें सरकार भी सहायता देगी जिससे किसानो की आवक भी बढ़ेगी।
यह भी पढ़िए :- PM Kisan Samman Nidhi 18th Installment: 5 अक्टूबर को किसानों के खाते में आएंगे 2000 रूपये, स्टेटस की जांच ऐसे करे
मुर्गी पालन की शुरुआत और कमाई Poultry Farming
मुर्गी पालन करके आप अलग-अलग चीजों से पैसा कमा सकते है. जैसे की अंडे, पंखों का प्रोडक्शन आदि मुर्गी पालन वैसे तो लाभ का धंधा है,लेकिन किसानो की जानकारी का आभाव होने के कारण वः मुनाफा नहीं निकाल पाते है,और निराष होकर बिजनेस छोड़ जाते है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्युकी हम ऐसी जानकारी आपके लिए लाये है. जो आपके बहुत काम आने वाली है. तो जानते है विस्तार से
इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको अधिक खर्च तो नहीं करना पड़ेगा,लेकिन शुरुआत में मेहनत करना पड़ेगा। आपको इसमें जगह और पानी की व्यवस्था करनी होगी,यह आप खेत में भी शुरू कर सकते है.
खर्चा और सहायता Poultry Farming
कमाई की अगर हम बात करे तो इस बिजनेस में कम समय में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं,क्योंकि इसमें लागत बहुत कम आती है, जिससे बहुत से लोग इसको स्टार्ट कर सकते है. इसमें बस किसान को देखरेख और बीमारी का उचित प्रबंधन करना होता है.
मुर्गियों की देखभाल और प्रबंधन Poultry Farming
मुर्गियों के भरण पोषण के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी, विटामिन, प्रोटीन आदि की जरूरत होती है. जिससे जल्दी ग्रोथ और तंदुरस्त मुर्गिया रहती है, मार्केट में मुर्गियों का दाना बहुत से वेराइटिओ में उपलब्ध है. यदि आप 1500 मुर्गी का पालन करते हैं, तो इसके लिए आपको 50, 000 से लेकर 1 लाख रुपए तक का फायदा मिल सकता है.
यह भी पढ़िए :- October Holidays: मज़े करो और जश्न मनाओ स्कूली बच्चों सहित सरकारी कर्मचारी के लिए खुशखबरी अक्टूबर में 16 दिन रहेगी छुट्टियाँ
कैसे करे आप बिजनेस की शुरआत सरकार देगी सहायता Poultry Farming
अगर आप मुर्गी पालन करने की सोच रहे है तो आपको अधिक मुनाफे के लिए बड़े पैमाने पर मुर्गी पालन की शुरुआत करना होगा। जिससे अधिक मुनाफा होगा। और आपको कमाई भी समझ आ जाएगी अक्सर छोटे पैमानों में कम मुनाफा होने के कारन भी कुछ लोग डिमोटिवेट हो जाते है. भारतीय स्टेट बैंक से भी पोल्ट्री फार्म के लिए लोन लिया जा सकता है. इसके लिए आपको मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड समेत कई अन्य डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है.
लोन के साथ आपको सरकार सब्सिड़ी भी देती है, जिससे आपको आवक में और बढ़त देखने को मिल जाती है. ऐसी तमाम योजनाओ को देखने के आपको Khabariyojna.com के साथ बने रहना पड़ेगा।