बिना परीक्षा प्रधानमंत्री आवास मित्र के पदों पर निकली भर्ती, जल्दी करे आवेदन PM Awas Mitra Bharti 2024

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

PM Awas Mitra Bharti 2024: प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने नई पहल की शुरुआत की है, आवास योजना के अंतर्गत बेघर लोगो को पक्का घर बनाने के लिए सरकार सहायता राशि देती है. इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना पड़ता है, इस योजना के क्रियान्वयन में नागरिको को आने वाली समस्या के समाधान हेतु ‘आवास मित्र’ की भर्ती निकाली है। इसमें आप मदद करने के साथ रोजगार भी कमा सकते है.

यह भी पढ़िए :- दिवाली तक ही हो जायेगी हजारो की कमाई, जल्दी शुरू करे छप्परफाड़ कमाई वाला बिजनेस मात्र 10 हजार में Business ideas

आवास मित्र भर्ती

इस योजना में आप अपना योगदान देना चाहते है और रोजगार भी पाने की इच्छा रखते है तो आप अपने जिले की पंचायत में जाकर या ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है, यह भर्ती उन लोगों के लिए एक अच्छा अवसर हैं जो दूसरों की मदद करने के साथ ही रोजगार भी चाहते हैं।

आवास योजना को लगातार चलाया जा रहा है, ऐसे में भर्ती भी अभी हाल में कराइ जाएगी, आप अगर आवेदन करना चाहते है तो जिला पंचायत जाकर या ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से इस भर्ती की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है.छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में रिक्त पदों प् भर्ती निकाली गयी है. जिसे हमने आपको आगे विवरण दियाहै।

योग्यता और आयुसीमा

इस भर्ती में आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए और उम्मीदवार को कम से कम 12वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा, सिविल इंजीनियरिंग में BE या डिप्लोमा किए उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

यह भी पढ़िए :- 32 लाख हितग्राहियो के लिए बड़ी खबर, इस दिन आएंगे खाते में ₹1000, देखे पूरी डिटेल

आवास मित्र का वेतन

इस योजना में वेतन कार्य के आधार पर बनता है. एक घर का काम पूरा होने पर आवास मित्र को 1000 रुपये तक की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। परन्तु ध्यान देने लायक बात है की अगर घर का काम एक साल में पूरा नहीं होता है तो तिमाही का 300 रूपये कटता है. छत अच्छी बनाने पर उन्हें 300 रुपये और घर के दरवाजे, खिड़कियां और दीवारों पर प्लास्टर भी ठीक से होता है, तो उन्हें 400 रुपये और मिलेंगे।

जिले अनुसार भर्ती पद

1 धमतरी 248
2 बालोद
3 बिलासपुर 301
4 दुर्ग 150
5 बलोदा बाजार 98
6 जांजगीर चंपा
7 बलरामपुर
8 कांकेर 191
9 कोरबा 300
10 कबीरधाम 150
11 बस्तर
12 कोंडागांव 133
13 गरियाबंद 154
14 कोरिया 38
15 बेमेतरा 163
16 महासमुंद 65
17 बीजापुर 52
18 मुंगेली 150
19 जशपुर 100
20 नारायणपुर
21 दंतेवाड़ा
22 रायगढ़ 200+
23 रायपुर 29
24 राजनांदगाँव 100+
25 सुकमा 110
26 सूरजपुर 185
27 सुरगुंजा
28 सारंगढ़ बिलाईगढ़ 111
29 सक्ति
30 मोहला – मानपुर-चौकी
31 भरतपुर – मनेंद्रगढ़– चिरमिरी 130
32 गौरेला पेंड्रा 163
33 खैरागढ़ –चुईखदन – गड़ई