Pig Farming Subsidy: भारत सरकार द्वारा खेती के साथ पशुपालन को भी बढ़ावा दे रही है और इसके लिए बहुत सी योजनाए भी संचालित कर रही है,जिसमे डेरी फार्मिंग,पोल्ट्री फार्मिंग के साथ बहुत से व्यवसाओं पर आर्थिक सहायता दे रही है. सरकार ने अब सूअर पालन के लिए भी बड़ा कदम उठाया है. सरकार नेशनल लाइव स्टॉक मिशन के तहत किसानों को सुअर पालन के लिए छूट दे रही है. जानते है पूरी योजना
यह भी पढ़िए :- व्यवसाय में आयी पैसो की झंझट तो बिना गारंटी मिलेगा ₹50000 का लोन जाने कैसे SBI Shishu Mudra Loan
50 प्रतिशत अनुदान देती है सरकार
केंद्र सरकार नेशनल लाइव स्टॉक मिशन के तहत किसानों को सूअर पालन के लिए प्रोत्साहित करने हेतु आर्थिक सहायता दे रही है,जिससे किसानो की आय में वृद्धि होगी। सुअर को मांस उत्पादन के उद्देश्य से पला जाता है. सरकार की इस योजना के अंतर्गत किसान 100 मादा सुअर और 10 नर सुअर का पालन कर सकते है. इस पर किसानों को 50% का अनुदान मिलता है.
किसे मिलेगी पात्रता
- किसान के पास 2 एकड़ भूमि होना भी जरूरी है
- किसान को सुअर पालन का पंजीकृत संस्था से प्रशिक्षण लेना जरूरी है
- किसान की जमीन पर किसान क्रेडिट कार्ड भी चल रहा है, तो भी वह किसान सुअर पालन की स्कीम का लाभ नहीं ले सकता
- किसान के पास जमीन ना हो तो वह 10 साल के लिए पंजीकृत लीज पर जमीन लेकर आवेदन कर सकता है.
कैसे होगी आवेदन प्रक्रिया
- सुअर पालन की योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को उद्यम मित्रा वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद ऑनलाइन फार्म की प्रक्रिया को पूरा करे.
- 60 लाख रुपए की प्रोजेक्ट रिपोर्ट ऑनलाइन फार्म के दौरान प्रस्तुत करनी होगी.
- पशु चिकित्सा विभाग की टीम जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी.
- फॉर्म कंप्लीट होने के बाद संबंधित बैंक को भेज दिया जाएगा. इसके बाद बैंक अपनी शर्तों पर किसान को लोन देगा.
यह भी पढ़िए :- अब इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगी भटे के भाव,क्युकी ₹15000 तक सब्सिडी दे रही सरकार देखे योजना PM E-DRIVE Scheme
किसानो को मिलेगी सब्सिड़ी
60 लाख रुपए की योजना में 6 लाख रुपए कृषक अंश और 24 लाख बैंक से लोन लेने की बाध्यता रहेगी. किसान द्वारा 25% खर्च करने के बाद 15 लाख रुपए की सब्सिड़ी खाते में आ जाएगी. प्रोजेक्ट पूरा होने पर सब्सिड़ी की दूसरी किस्त किसान के खाते में आएगी।