पाटिल काकी का नाम आपने शायद सुना होगा, यह नाश्ते का बिजनेस चलाती है,खास बात यह है की एक छोटे से नाश्ते के बिजनेस की शुरुआत की थी, लेकिन आज उनका 3 करोड़ का टर्न ओवर है, कैसे उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया कुछ छोटे शब्दो में आपको बताते है,
यह भी पढ़िए :- Free Solar Rooftop Yojana: फ्री में घर की छत पर लगाए सोलर पैनल और पाए 78000 रूपये की सब्सिडी, मिलेगी मुफ्त बिजली
पाटिल काकी ने अपने पति की नौकरी जाने के बाद 2016 में नाश्ते के बिजनेस की शुरुआत की, इस बिजनेस में पाटिल काकी के पति ने नाश्ते की डिलेवरी देना शुरू किया। आज के समय जितनी सुविधा तब नहीं मिल पाती थी,लेकिन फिर भी काकी ने ठीक ठाक कमाई का साधन बना लिया था.
पर समय को बदलते समय नहीं लगता ऐसे ही कोरोना के दौर में काकी का धंधा कम हो गया,बनाया हुआ नाश्ता नहीं बिका तो घाटे का सौदा होता था,तब काकी ने अपने व्यापर में स्नैक्स को जोड़ा और काम करना शुरू किया।
यह भी पढ़िए :- Ladli Bahna Yojana 17th Installment & 3rd Round: 17वीं क़िस्त और तीसरे चरण का आया अपडेट, चेक करे नया अपडेट
अब उन्हें डिजिटल दुनिया से उनके बेटे ने रूबरू करवाया, ऑनलाइन बिजनेस शुरू होते ही आर्डर संभालना मुश्किल हो गया, कमाई भी अच्छी होने लगी, एक खास बात की SHARK TANK INDIA SEASON 2 में उन्हें शार्क्स द्वारा फंडिंग भी मिली. चारो और काकी के नाम की प्रशंशा हुई और आज पाटिल काकी के बिजनेस का टर्न ओवर 3 करोड़ है.