प्रति हेक्टेयर 80 कुंटल उत्पादन देगी गेहूं की टॉप वेरायटी, ख़राब मौसम में चमकता है सोने माफिक New Wheat Variety

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

New Wheat Variety: किसान भाइयो के लिए रबी की फसल बहुत मायने रखती है, और अब रबी की बुआई का समय आ चूका है,ऐसे में किसान भाई गेहूं की उन्नत किस्म की खोज में लगे हुए है,भारतीय गेहूं अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने गेहूं की कुछ किस्मे विकसित की है जिनकी खेती में आप प्रति एकड़ 35 कुंटल तक का उत्पादन ले सकते है.

यह भी पढ़िए :- Business Idea: कम लागत में लाखो की कमाई कराते है यह बिजनेस, एक भी बिजनेस कर लिया तो बन जाओगे धन्ना सेठ

80 कुंटल प्रति हेक्टेयर तक देगी उत्पादन

संस्थान के निदेशक डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है की गेहूं की नई किस्म डीबीडब्ल्यू 327 बहुत ही उन्नत किस्म है, जो की किसानो के आय को दुगुना कर सकती है, कमखर्च में तगड़ा उत्पादन देती है. जिसमे प्रति हेक्टेयर 80 क्विंटल तक उत्पादन का दावा किया जा रहा है, ऐसे में किसान भाइयो के लिए यह बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकता है.

नहीं पड़ेगा मौसम का प्रभाव

गेहूं की इस किस्म पर किट रोगो का प्रभाव जल्दी नहीं होता है,रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत मजबूत होती है, और मौसम का भी खासा असर नहीं होता। हरियाणा, पंजाब , पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के किसानों के लिए यह बीज आदर्श माना जा सकता है, क्योकि यहाँ की जलवायु के हिसाब से यह उत्तम है.

यह भी पढ़िए :- Vivo X Fold 3 5G: गोल कैमरे से दिलो की गिल्लियां उड़ा रहा ये टेबलेट लुक स्मार्टफोन, कीमत भी मस्त और फीचर्स जबरदस्त

अन्य जगहों पर भी इस गेहूं से अच्छा उत्पादन मिल सकता है, लेकिन पहले निम्न स्तर पर प्रयोग कर परिणाम देखना होगा। अगर आप भी गेहूं की अच्छी किस्म की खोज में है तो डीबीडब्ल्यू 327 आपके लिए बढ़िया ऑप्शन है.

धरती का एकमात्र भरोसेमंद फल जो ढलती उम्र में भी भरेगा नई जवानी का जोश, लौटा देगा बदन की खूबसूरती, जान ले नाम