मध्यप्रेश की मोहन सरकार ने कर्ज का अम्बार लगा दिया है, और एक बार फिर नया कर्ज ले चुकी है इस बार सरकार ने 2500-2500 करोड़ का दो भागो में कर्ज लिया है. कर्मचारियों द्वारा उम्मीद लगाई जा रही है की इस बार सरकार ने कर्ज DA देने के लिए लिया है, लम्बे समय से DA की मांग की जा रही है इस बार कयास लगाए जा रहे है की कर्मचारियों की पुरानी मांग को पूरा किया जा सकता है.
यह भी पढ़िए :- Best 5 Wheat Variety: यूपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान और मध्यप्रदेश में खूब डिमांड है गेहूं की इन किस्मो की, देखे उन्नत किस्मे
दो भागो में 5 हजार करोड़ का कर्ज
इस बार सरकार ने रिज़र्व बैंक से दोनों कर्ज अलग-अलग समय सीमा के लिए लिया है, पहला कर्ज 12 साल और दूसरा 19 साल के लिए है कुल राशि 5000 करोड़ रूपये है,पहले की बात करे तो सरकार 10 हजार करोड़ के कर्ज में पहले से डूबी है, इस पर डिप्टी सीएम देवड़ा का कहना है ” जो भी कर्ज लिया जा रहा है, प्रदेश के विकास और नियमों के तहत लिया जा रहा है.”
कर्मचारियों की पुरानी उम्मीद
सरकार ने दिवाली के समय कर्ज लिया है तो कर्मचारी उम्मीद लगाए बैठे है की इस दिवाली DA देकर कर्मचारियों को तोहफा दिया जा सकता है, मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसके पहले भी जानकारी मिली थी की मध्यप्रदेश सरकार DA देने वाली है. लेकिन बहुत दिनो से इन कयासों पर मुहर नहीं लगी है. इस बार की दिवाली पर भी कर्मचारियों की मांग पूरी होती है या नहीं देखने वाली बात होगी।
यह भी पढ़िए :- IIBF Bharti 2024: IIBF में जूनियर एक्सिक्यूटिव के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, सालाना सैलरी है 8 लाख रूपये देखे अंतिम तिथि
पहले ही कर्ज में डूबा मध्यप्रदेश
इसके पहले भी सरकार इस वित्तीय वर्ष में 3 बार कर्ज ले चुकी है, 14 साल और 21 साल के लिए लिया गया है, अभी भी सरकार कर्ज में चल रही है आगे की स्थिति कैसी होगी,देखने वाली बात होगी।