Kanya Puja 2024: नवरात्री का पर्व देश में बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है, पुरे देश में भर में माँ के नौ रूपों की स्थापना की गयी है, अब नवरात्री के आठवे दिन और नवमी के दिन सभी कन्या पूजन और विधी विधान के साथ अपने व्रत को पूर्ण करते है, शारदीय नवरात्री में कन्याओ का विशेष महत्व माना गयाहै। कन्याओ का पूजन कर नवरात्री में भोजन कराया जाता है.
यह भी पढ़िए :- PM Vishwakarma Yojana: हर व्यक्ति को मिलेंगे 15000 रूपये, बस भरना होगा यह फॉर्म
इस नवरात्री अष्टमी और नवमी की तिथियो को लेकर असमंजस में है तो आपको हम बताते है इस बार की नवरात्री अष्टमी और नवमी कब मनाई जाने वाली है, आपको बता दे 10 अक्टूबर को अष्टमी दोपहर 12 बजकर 31 मिनट से लग रही है जो 11 अक्टूबर की दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक मुहूर्त रहेगी.
यह भी पढ़िए :- फोल्डेबल फ़ोन खरीदना है तो त्योहारी सीजन में ये 5 Foldable Phones होंगे बेस्ट ऑप्शन, देखे नाम और स्पेसिफिकेशन्स
10 और 11 अक्टूबर दोनों ही दिन अष्टमी का योग पंचांग के अनुसार बन रहा है. उदया तिथि भी 11 को है इसलिए 11 अक्टूबर को अष्टमी व्रत रखा जाएगा. वहीं महा नवमी भी 11 तारीख को ही मनााई जाएगी.