धरती पर ऐसे कई पक्षी पाए जाते है, जिनके बारे में हमें जानकारी नहीं होती है, और इनकी खासियतें भी हमें नही पता होती है, लेकिन आज ऐसे पक्षी के बारे में बताने जा रहे है, जिसका पंख इतना अनमोल कीमत में बिका की आप सुनकर दंग रह जायेगे। दुनिया में एक ऐसा भी पक्षी पाया जाता है जिसके एक पंख की कीमत लाखो में है. आइये इस पक्षी के बारे में विस्तार से जानते है.
यह भी पढ़िए :- 10th और 12th के विद्यार्थियों को मिलेंगे ₹12000, जाने कैसे करे आवेदन TATA Scholarship Yojana
लाखो में बिका इस पक्षी का पंख
पक्षियों को बहुत से लोग प्यार से पालना पसंद करते है, पर इस पक्षी का चमकीला पंख देखने लोग दूर-दूर से पहुंचे थे. और जब इस पक्षी के पंख की नीलामी हुई तब यह 23 लाख 66 हजार रुपये में बिका है. लेकिन इस महँगी नीलामी के बाद लोग सोचने के लिए मजबूर हो गए. की इस पक्षी में ऐसा क्या है की इसकी कीमत लाखो में मिल रही है.न्यूजीलैंड संग्रहालय के अनुसार, हुइया पक्षी को अंतिम बार 1907 में देखा गया था।
मिली जानकारी के मुताबिक न्यूजीलैंड के हुइया पक्षी का पंख लाखो में नीलाम हुआ था. यह पक्षी बहुत समय पहले विलुप्त हो चूका है. माओरी लोग इस पक्षी को पवित्र मानते है.
यह भी पढ़िए :- बिना सिबिल के चुटकी बजाते मिलेगा ₹25000 का लोन वो भी बिना Income Proof, जाने कैसे No Cibil Instant Loan Approval
राजा महाराजा भी करते थे धारण
सरदार और उनके परिवार के लोग हेडपीस के तौर पर पहना करते थे राजा के मुकुट को सजाने के लिए इसका उपयोग होता था. और इस पंख को बहुत कीमती माना जाता था. हुइया पक्षी का पंख 28,417 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 23 लाख 66 हजार रुपये में नीलाम हुआ था.