किसानो के लिए कुबेर से कम नहीं ये फूल, इस किस्म के बीज खरीदने पर मिल रहे कपडे फ्री Gende ki top kisme

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Gende ki top kisme: आजकल किसानो के साथ साथ बिना खेत वाले लोग भी छत या गार्डन में खेती करना पसंद करते है,विशेष कर अब किसान भी फायदेमंद खेती ही करना चाहता है, पारम्परिक फसलों के साथ अन्य फसलों पर भी किसान अपनी किस्मत आजमा रहे है,ऐसी ही कुछ खेती है गेंदे के फूल की, आपको पता होगा गेंदे का फूल कितना महत्वपूर्ण है,साल भर इस फूल की डिमांड होती है, अगर आप खेती या बागवानी का सोच रहे है, तो आज हम आपको गेंदे की उन्नत किस्म के बारे में बताने जा रहे है।

यह भी पढ़िए :- Business Idea: कम लागत में झमाझम कमाई कराएगा यह बिजनेस, बढ़ती डिमांड में जल्दी शुरू करे बिजनेस

बीज खरीदने पर फ्री मिल रही टी-शर्ट

गेंदे की उन्नत किस्म पूसा बहार है, अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो आपके लिए खास बात यह है आप इसे घर बैठे माँगा सकते है और उससे बड़ी बात इस किस्म के 4 पैकेट खरीदने पर एक आकर्षक टी-शर्ट फ्री मिल रही है.इस बीज को आप ओएनडीसी के स्टोर से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं ,पर यह ऑफर सिर्फ 3 अक्टूबर तक ही रहेगा।

कैसे ख़रीदे गेंदे का बीज

राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation) किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन गेंदे की उन्नत किस्म पूसा बहार की बिक्री कर रहा है. गेंदे के अफ्रीकन गेंदे की यह किस्म बुआई के 90-100 दिनों में फूल देना प्रारम्भ कर देता है. वहीं, इसके पौधों की ऊंचाई 75-85 सेमी तक होती है. इसके अलावा इस फूल का वजन 15 से 16 ग्राम का होता है.

यह भी पढ़िए :- पीएम किसान सम्मान निधि 18वीं क़िस्त की तिथि जारी, 2000 रूपये का स्टेटस चेक करे PM Kisan Samman Nidhi 18th Installment

कैसे होगी खेती

गेंदे के बीज के 4 पैकेट आपको फिलहाल 39 फीसदी छूट के साथ 10 ग्राम का पैकेट फिलहाल 85 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर खरीदने के लिए मिल जाएगा. गेंदे के फूल को आप बीज या कटिंग की मदद से पौधा उगा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले जल निकासी वाले गमले में साफ मिट्टी डालें. या खेत में आप इसे लगा रहे है तो खेत को अच्छी तरह से उर्वरक डालकर जुताई कर ले, ध्यान रहे की आप गमले में ऊपर तक मिट्टी ना डालें. ऐसे आप इस फूल की खेती का रसकते है.

धरती का एकमात्र भरोसेमंद फल जो ढलती उम्र में भी भरेगा नई जवानी का जोश, लौटा देगा बदन की खूबसूरती, जान ले नाम