नेटफ्लिक्स से जल्द हटेगी Friends, अगले साल से किसी और OTT पर मचाएगी अपनी दोस्ती का धमाल

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

दरअसल, Friends एक कॉमेडी रोमांटिक वेब सीरीज है, जो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है। इस सीरीज का पहला सीज़न 1994 में आया था, और इसका आखिरी सीजन (11वां सीजन) 2004 में रिलीज हुआ। इस शो के खत्म होने को 20 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी लोग इसे नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बड़े चाव से देखते हैं। हालांकि, अब दर्शकों के लिए एक बुरी खबर है – साल 2025 से नेटफ्लिक्स पर ‘Friends’ देख पाना संभव नहीं होगा।

क्यों हटाई जा रही है Friends नेटफ्लिक्स से

साल 2020 में ‘Friends’ को सबसे पहले अमेरिका और कनाडा के नेटफ्लिक्स प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया था। इसके बाद इसे ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस और बेल्जियम के नेटफ्लिक्स से भी हटा लिया गया। अब यह भारत, यूनाइटेड किंगडम, इटली, जर्मनी और इज़राइल जैसे देशों में भी 31 दिसंबर 2024 के बाद नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध नहीं होगी।

31 दिसंबर के बाद कहां देख पाएंगे Friends

‘Friends’ के मेकर्स और नेटफ्लिक्स इंडिया के बीच का कॉन्ट्रैक्ट 31 दिसंबर 2024 तक ही है। इसी दिन वॉर्नर ब्रदर्स डिस्कवरी ‘Max’ को यूके में लॉन्च करने की तैयारी में है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि ‘Friends’ को Max पर स्ट्रीम किया जा सकता है। भारत में Max के लॉन्च होने तक मेकर्स शायद नेटफ्लिक्स को ‘Friends’ को स्ट्रीम करने की इजाजत दे सकते हैं।

IMDb पर Friends की रेटिंग

करीब 30 साल पहले शुरू हुई इस सीरीज को IMDb पर 8.9 की शानदार रेटिंग मिली है।

धरती का एकमात्र भरोसेमंद फल जो ढलती उम्र में भी भरेगा नई जवानी का जोश, लौटा देगा बदन की खूबसूरती, जान ले नाम