खाते में कब डलेगा PF का पैसा, इस प्रक्रिया से करे चेक EPFO Interest Credit Update 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

EPFO Interest Credit Update : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees’ Provident Fund Organisation – EPFO) के सब्सक्राइबर्स को उनके पीएफ खाते में पैसा मिलने में बहुत समय लग रहा है, और कई लोग चिंता कर रहे हैं कि उन्हें रिटर्न फंड कब मिलेगा। वित्त वर्ष 2023-24 का ब्याज अभी तक सब्सक्राइबर्स के खातों में नहीं आया है। सब्सक्राइबर्स इस विषय में लगातार EPFO से सोशल मीडिया पर सवाल पूछ रहे हैं।

यह भी पढ़िए :-सिर्फ 210 रूपये की बचत में बुढ़ापे का सहारा बनेगी यह योजना,हर महीने मिलेंगे ₹5000 APY Pension Yojana

EPFO ने हाल ही में उत्तर दिया कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पीएफ पर ब्याज दर 8.25% तय की है। यह दर वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बाद अधिसूचित की जाएगी और इसके बाद सब्सक्राइबर्स के खातों में ब्याज का पैसा डाला जाएगा। इस वर्ष मार्च में EPFO ने घोषणा की थी कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ब्याज दर को 8.15% से बढ़ाकर 8.25% किया जाएगा।

कैसे चेक करे PF बैलेंस (EPFO Interest Credit Update )

  1. EPFO की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं।
  2. ‘Our Services’ टैब पर क्लिक करें और ‘For Employee’ विकल्प चुनें।
  3. नए पेज पर ‘Member Passbook’ पर क्लिक करें और अपना UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) और पासवर्ड डालें।
  4. यहां आप अपनी पासबुक देख सकते हैं जिसमें आपके नियोक्ता और आपके द्वारा किए गए योगदान और उस पर मिले ब्याज की जानकारी होगी।

यह भी पढ़िए :- Spray Pump Subsidy Yojana: स्प्रे पंप पर किसानों को मिल रही 2000 रूपये की सब्सिडी, ऐसे पाए फ्री में पंप

टोल फ्री नंबर (EPFO Interest Credit Update )

आप बैलेंस चेक करने के लिए टोल फ्री नम्बर की सहायता भी ले सकते है. SMS के जरिए 7738299899 पर ‘EPFOHO UAN ENG’ मैसेज भेजें, या फिर 9966044425 पर मिस्ड कॉल देकर अपने PF बैलेंस की जानकारी प्राप्त करें। या फिर UMANG ऐप के जरिए भी आप अपना पीएफ बैलेंस और अन्य जानकारी देख सकते हैं।

कर्मचारी के वेतन का 12% पीएफ खाते में काटा जाता है। नियोक्ता द्वारा कर्मचारी के वेतन से की गई कटौती का 8.33% कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) में जाता है, जबकि 3.67% EPF खाते में जाता है।