किसानो को नया ड्रिप सिंचाई सिस्टम लगाने के लिए आधा पैसा दे रही सरकार, जल्दी करे आवेदन यहाँ से Drip Irrigation System subcidy

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Drip Irrigation System subcidy: सरकार किसानो के लिए एक के पीछे एक योजनाए लांच कर रही है, जिसका लाभ किसानो को मिल रहा है,केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार भी अथक प्रयासों में लगी हुई है, इसी क्रम में छत्तीसगढ़ सरकार ने नई योजना लायी है, जो की किसानो को रबी और गर्मी में उगाये जाने वाली फसलों के लिए लाभदायक होगी। इस योजना के माध्यम से किसानो को खेत में ड्रिप सिंचाई सिस्टम लगाने के लिए सब्सिड़ी दे रही है.

यह भी पढ़िए :- किसान भाइयों, क्या आपका DAP खाद भी नकली है जांच ले , नहीं तो कर देगा फसल बर्बाद

ड्रिप सिस्टम से फायदे

ड्रिप सिचाई तकनीक से किसान कम पानी में अच्छा उत्पादन ले सकते है और मेहनत भी कम लगती है, फसलों को भी अच्छा फायदा मिलता है, किसान गर्मी के दिनों में कम पानी में भी अच्छी सिंचाई कर सकते है. इस सिस्टम को लगाने वाले किसान को अब सरकार सब्सिड़ी दे रही है, जिससे किसानो को वित्तीय समस्या न आये.

55 प्रतिशत तक मिलेगा अनुदान Drip Irrigation System subcidy

इस योजना के अन्तर्गत ड्रिप सिंचाई सिस्टम लगाने के लिए सरकार 55 प्रतिशत तक अनुदान दे रही है, कृषि अधिकारियो से मिली जानकारी के अनुसार यह सिचाई सिस्टम फसलों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद है, इसमें फसल रोगो से खराब नहीं होती और उत्पादन अच्छा मिलता है.

यह भी पढ़िए :- बारिश से ख़राब हुई फसल पर 22,500 रुपए प्रति हैक्टेयर का मुआवजा देगी सरकार Agricultural Input Subsidy Scheme

कितना आएगा खर्चा और सब्सिड़ी Drip Irrigation System subcidy

कृषि अधिकारियो के मुताबिक ड्रिप सिंचाई सिस्टम लगाने के लिए ओसतन प्रति हैक्टर 1 लाख से ज्यादा का खर्चा आता है, जिसमे से आधा सरकार वहन करती है, जिससे किसानो को मात्र 50 हजार के आसपास के खर्च में सिंचाई सिस्टम मिल जाता है. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के किसानों को सरकार के द्वारा कुल लागत का 55 फीसदी राशि दी जाएगी। वहीं सामान्‍य और पिछड़ा वर्ग के किसानों को 45 प्रतिशत यह राशि सब्सिडी के रूप में दी जाएगी।

अगर आप भी ड्रिप सिंचाई सिस्टम लगवाना चाहते है तो अपने कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क कर योजना की पूरी जानकारी लेकर आवेदन कर सकते है.