बीमारियों के लिए काल और किसानो की कमाई का खजाना यह पौधा, खरीदने टूट पड़ते है लोग

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

बीमारियों के लिए काल और किसानो की कमाई का खजाना यह पौधा, खरीदने टूट पड़ते है लोग आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में कोई भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पाता, अनियमितताओं के चलते गंभीर बीमारिया परेशान करने लगती है. डॉक्टर के पास चक्कर काटने पड़ते है. लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे है जो आयुर्वेद पर आज भी भरोसा करते है. आपको बहुत सी जड़ी बुटी के बारे में जानकारी भी होगी।

इनमे एक जड़ी बुटी शामिल है ,भृंगराज, जिसे एक्लिप्टा अल्बा के रूप में भी जाना जाता है, बहुत सी बीमारियों के इलाज में इसे कारीगर माना जाता है. आपको आज हम इसकी खेती और औषधीय गुणों के बारे में बताने जा रहे है.

यह भी पढ़िए :- प्राथमिक शिक्षक सहित सरकार ने निकाली 2.5 लाख पदों पर भर्ती, अंतिम तिथि है पास,जल्दी करे आवेदन Sarva Shiksha Abhiyan 2024

भृंगराज के गुण

भृंगराज में एंटीमाइक्रोबियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते है. जो बालों के विकास, लिवर स्वास्थ्य,एलर्जी,तनाव में कमी और प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने में सहायक होता है.

कैसे करे खेती

जल निकासी वाली मिट्टी और पूर्ण सूर्य या आंशिक छाया वाले जमींन का चयन कर पौधों के बीच 6-8 इंच की दूरी के साथ बीज की बुआई करे, और नियमित सिंचाई करे. संतुलित उर्वरको का प्रयोग करे. रोपण के 8-10 सप्ताह बाद पत्तियों और तनों की कटाई करे.

यह भी पढ़िए :- Cold Storage Subsidy Yojana: कोल्ड स्टोरेज बनाने के लिए सरकार से मिलेगा 35 लाख रूपये, मिलेगी 50% सब्सिडी देखे आवेदन प्रोसेस

खेती से कमाई

आयुर्वेद औषधीय क्षेत्र में भृंगराज की अच्छी डिमांड है, कीमत भी अच्छी मिल जाती है, जिससे आप कम समय में बम्पर कमाई करे सकते है.