SBI Amrit Kalash Deposit Scheme : SBI ने बहुत ही शानदार स्किम लांच की है, अगर आप पैसो का सुरक्षित और फायदेमंद निवेश करना चाहते है तो आपके लिए भारतीय स्टेट बैंक की अमृत कलश बहुत लाभदायक साबित हो सकती है. इसमें निवेश कर आप तगड़ा रिटर्न पा सकते है.
यह भी पढ़िए :- हर परिवार के सदस्य को मिलेगी नौकरी जान ले सरकार की पूरी योजना और आवेदन प्रक्रिया Ek Parivar Ek Naukri Yojana
इस स्किम में आप निवेश के इच्छुक है तो आपको इसके बारे में सभी जानकारियां होना आवश्यक है, इस स्किम में आपको न्यूनतम 1000 रूपये निवेश करना होता है,अधिकतम रकम की कोई सीमा नहीं है, सामान्य FD से ज्यादा ब्याज इस स्किम में आपको मिलता है.
ग्राहकों को दी जा रही इस स्किम में फिक्स्ड डिपॉजिट का लाभ मिलता है. इस ‘योजना की सीमा अवधि 400 दिन यानी करीब 13 महीने है. बैंक द्वारा फिक्स डिपाजिट पर ब्याज मिलते रहता है.
SBI अमृत कलश योजना से लाभ
इस स्कीम में आपको सामान्य FD से ज्यादा ब्याज मिलता है।
400 दिनों की छोटी अवधि में लंबी अवधि के FD से बेहतर है।
SBI एक सरकारी बैंक है, इसलिए आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है।
इस FD पर लोन भी मिल जाता है।
60 साल से ऊपर के लोगों को 0.50% अतिरिक्त ब्याज दिया जाता है।
किसे मिलेगी पात्रता
अपने नजदीकी SBI बैंक में जाकर आप इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं।
अगर आपके पास SBI का नेट बैंकिंग है तो घर बैठे ही आप इसमें निवेश कर सकते हैं।
SBI का YONO ऐप डाउनलोड करके भी आप इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं।
जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर ID
पता प्रमाण
फोटो
पैन कार्ड
यह भी पढ़िए :- 10 वी और 12 वी बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल घोषित ? कैसे करे डाउनलोड UP Board 12th Time Table 2025
कैलकुलेशन
आइए एक उदाहरण के माध्यम से कैलकुलेशन से समझते हैं कि अगर आप इस स्कीम में 1000 रुपए, 10,000 रुपए और 1 लाख रुपए निवेश करते हैं तो 400 दिनों बाद आपको कितना पैसा मिलेगा।
निवेश राशि सामान्य निवेशक (7.10%) वरिष्ठ नागरिक (7.60%)
1,000 रुपए 1,078 रुपए 1,083 रुपए
10,000 रुपए 10,780 रुपए 10,830 रुपए
1,00,000 रुपए 1,07,800 रुपए 1,08,300 रुपए